फंदे से लटका मिला महिला का शव

पारिवारिक कलह में की आत्महत्या, सोनो पंचायत के मानधाता गांव की घटना

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 3, 2025 10:28 PM

सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनो पंचायत के मानधाता गांव में शुक्रवार की देर शाम फंदे से लटका एक महिला का शव मिला. मृतक महिला की पहचान मानधाता निवासी हरिश्चंद्र चौधरी की पत्नी आरती देवी (35) के रूप में हुई. आरती तीन बच्चों की मां थी. बताया गया कि पारिवारिक कलह में महिला ने साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सोनो थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि आरती देवी पिछले कुछ समय से घरेलू तनाव से जूझ रही थी. घटना के बाद मृतक महिला के मायके और ससुराल वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन मृतक महिला के परिवार वालों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने व शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मायके से आये भाई व मां ने भी कोई शिकायत न करते हुए बताया कि आरती डिप्रेशन की शिकार थी. पुलिस घटना को स्टेशन डायरी में दर्ज करते हुए आगे की विधिक प्रक्रिया में जुटी है. वहीं घटना के बाद परिवार और गांव में शोक है. मृतका आरती देवी को तीन बच्चे हैं. बड़े बेटे कृष्ण कुमार चौधरी की उम्र 13 वर्ष, छोटे बेटे सुदामा चौधरी की उम्र 9 वर्ष व बेटी राधिका चौधरी की उम्र 6 वर्ष है. आरती की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला के पति हरिश्चंद्र चौधरी कोलकाता में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. वे दो माह से अपने घर मानधाता में ही रह रहे हैं. घटना से वे भी स्तब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है