ट्रेन से गिरकर महिला घायल

झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर एक महिला ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 3, 2025 5:49 PM

झाझा. झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर एक महिला ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर गयी. इसमें मिहला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ/जीआरपी ने महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी वासुदेव राम की पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई. आरपीएफ ने स्वजनों को जानकारी दी. इसके बाद परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और महिला को अपने साथ ले गये. ललिता देवी ने बताया कि जमुई रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुई थीं और झाझा में उतरते वक्त संतुलन बिगड़ने से गिर पड़ीं. चिकित्सक ने घायल महिला को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है