घरेलू विवाद में महिला के साथ मारपीट

थानाक्षेत्र की हथिया पंचायत अंतर्गत अलकजरा गांव में एक महिला के साथ उसके दो भैंसुर और गौतनी ने मामूली घरेलू विवाद में लोहे के रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 6, 2025 12:01 AM

झाझा. थानाक्षेत्र की हथिया पंचायत अंतर्गत अलकजरा गांव में एक महिला के साथ उसके दो भैंसुर और गौतनी ने मामूली घरेलू विवाद में लोहे के रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला गायत्री देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. घायल महिला के पति अनिल यादव ने बताया कि मेरा बड़ा भाई सुरेंद्र यादव और जितेंद्र यादव से घर में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है. रात्रि में दोनों बड़ा भाई व भाभी चुनिया देवी, रेखा देवी मुझे और मेरी पत्नी के साथ विवाद करने लगा. दोनों भाई ने मारपीट करना चाहा. मैं घर से भाग गया. दोनों भाई और भाभी ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया. उसने बताया कि पुलिस जब पहुंची तो उक्त लोग भाग निकले. अनिल ने बताया कि पूर्व में भी ये लोग हिस्सेदारी के बात को लेकर मारपीट की थी. मारपीट की सूचना थाना में दी गयी. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है