आपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर मंगलवार को अलीगंज बाजार में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 20, 2025 9:14 PM

अलीगंज. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर मंगलवार को अलीगंज बाजार में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली गयी. तिरंगा यात्रा अलीगंज राजस्व कचहरी से निकल कर बाजार होते हुए आंबेडकर चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई. यात्रा में शामिल लोगों के ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, देश की सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. तिरंगा यात्रा में शामिल क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि पहलगांव हमले में पर्यटकों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें कई पर्यटकों की जान गयी थी. इसके जवाब में हमारे देश के सैनिकों ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को करारा जबाब दिया है. भारतीय सेना की कार्रवाई से पूरे देश के भर के लोगों में जोश व उत्साह है. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री किशोर सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, अल्पसंख्यक नेता मो फखरुद्दीन राईन, मो फारूक, महेश बरनवाल, उपेंद्र सिंह, रामबालक सिंह, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी, जिला संगठन सचिव रामजतन शर्मा, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मांझी, प्रखंड प्रवक्ता राजेश पासवान, मिलेश कुमार, अनुज कुमार, ओंकार नारायण सहित दर्जनों एनडीए नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है