profilePicture

माेबाइल उपयोग करते समय हाथों से वायरस शरीर में प्रवेश कर सकते हैं

माेबाइल उपयोग करते समय हाथों से वायरस शरीर में प्रवेश कर सकते हैं

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 6, 2025 4:00 AM
an image

जमुई. विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के अवसर पर सोमवार को पर्यावरण भारती की ओर से मातृत्व सेवा सदन परिसर में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण नारी शक्ति प्रांत टोली की सदस्या डॉ शालिनी सिंह ने किया. पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि स्वस्थ जीवन और प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास कम-से-कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए. पेड़ ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को भी कम करता है. डॉ शालिनी सिंह ने बताया कि भोजन पकाने, भोजन करने, सफाई करने और मोबाइल फोन के उपयोग के दौरान हाथों के माध्यम से कीटाणु और वायरस शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. डॉ शालिनी सिंह ने पौधरोपण की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण होता है और शुद्ध हवा मिलती है. मौके पर डॉ वीणा सिंह, रानी हेम्ब्रम, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, पवन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version