जल निकासी की व्यवस्था नहीं, हल्की बारिश में सड़क पर जलजमाव
प्रखंड मुख्यालय सोनो की कई सड़कों के किनारे नाला नहीं बना है. नतीजा, हल्की बारिश से ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है.
सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो की कई सड़कों के किनारे नाला नहीं बना है. नतीजा, हल्की बारिश से ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है. शनिवार शाम हुए बारिश के बाद भी यही स्थिति देखने को मिली. खासकर सोनो चौक से बाजार आने वाली मुख्य सड़क पर प्रवेश करते ही जल जमाव से लोगों को परेशानी हुई. हालांकि बीते सप्ताह ही यहां सड़क पर बन गये गड्ढे को भरकर मरम्मत किया गया था और यही कार्य बीते वर्ष भी किया गया था, लेकिन सड़क के गड्ढे को मरम्मत कर देने भर से स्थिति ठीक नहीं हो पा रही है. यहां जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा, सड़क पर जिस जगह थोड़ी भी गहराई होती है, वहां बारिश का पानी जम जाता है. एक दो दिन बाद जब पानी कुछ सूखता है, तब यहां बने कीचड़ लोगों को परेशान करता है. धीरे धीरे जल जमाव वाले सड़क के उस भाग में और गहरे गड्ढे बनने लगते हैं. कुछ समय बाद संवेदक पुनः उस गड्ढे को भरते हैं. इसके बाद वह जगह तो ऊंची हो जाती है अब उससे नीचे वाले भाग में जल जमाव शुरू हो जाता है. बीते कुछ वर्षों से यही स्थिति इस सड़क की बनी हुई है. जबकि सोनो से बाजार होते हुए चरकापत्थर की ओर जाने वाली यह बेहद महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क के पक्कीकरण हुए अभी पांच वर्ष भी पूरे नहीं हुए लेकिन निर्माण के साथ ही यह सड़क जलजमाव की परेशानी से जूझ रहा है. इसका मुख्य कारण सड़क के किनारे नाला का निर्माण नहीं होना है. सड़क निर्माण के समय लेबल न करना भी परेशानी का सबब बना. यदि लेबल करके सड़क की स्मूथ ढाल को मेंटेन किया जाता तब बरसात का पानी चौक की तरफ से आकर गोविंद सिंह चौक के समीप बने नाला में चला जाता और शायद जल जमाव की समस्या नहीं रहती लेकिन निर्माण के वक्त इंजीनियरों ने इस घनी आबादी वाले सड़क के किनारे न तो नाला निर्माण को जरूरी समझा और न ही सड़क के ढाल को सही तरीके से रख पाया. अब इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बारिश होते ही इस सड़क पर जल जमाव हो जाता है जिससे खासकर दो पहिया वाहन चालक, ऑटो चालक, ई रिक्शा चालक और पैदल चलने वाले राहगीर को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
