दिग्विजय सिंह सीएचसी का सीएस ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी

प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया.

गिद्धौर. प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सीएस ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, कोल्ड चेन, आरटीपीसीआर लैब सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने, मरीजों को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने तथा अस्पताल की विधि-व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में कुछ कर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर सीएस ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि अस्पताल से गायब रहने वाले कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि आदतन लापरवाही बरतने और ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात, डॉ प्रदीप कुमार, श्रद्धा सुमन, अस्पताल प्रबंधक प्रियंका राव, एसटीएस मनोज ठाकुर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >