गिद्धौर. मौरा बालू घाट पर अवैध खनन के विरोध में किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन छठे दिन भी लगातार जारी है. शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व झाझा विधायक डॉ रवींद्र यादव धरनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनरत किसानों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान बसपा नेता शिवराज यादव ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. धरनास्थल पर मौजूद किसानों ने कहा कि मौरा बालू घाट के ब्लॉक-11 में संवेदक द्वारा मानकों के विपरीत अवैध तरीके से बालू उत्खनन किया जा रहा है. इससे बरनार नदी का अस्तित्व खतरे में है और किसानों की कृषि योग्य भूमि बंजर होने की कगार पर पहुंच गयी है. किसानों ने इसे अपनी आजीविका और कृषि सिंचाई से जुड़ी अस्तित्व की लड़ाई बताया. किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. रवींद्र यादव ने कहा कि वे पूरी मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में भी इस बालू घाट का टेंडर हुआ था, तब किसानों के साथ संघर्ष कर टेंडर रद्द कराया गया था. उन्होंने बताया कि इस बार भी उन्होंने डीएम से बात की है और 27 जनवरी तक समस्या के समाधान का आश्वासन मिला है. साथ ही आंदोलनरत किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी एवं उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मिलकर किसानों के हित में बात रखने का भरोसा दिया. बसपा नेता शिवराज यादव ने भी धरना को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि सिंचाई और भूमि को बंजर होने से बचाने की किसानों की लड़ाई पूरी तरह जायज है. उन्होंने किसानों की मांगों को सरकार और सदन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच के बावजूद अब तक धरनास्थल पर आकर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुना गया है. उन्होंने अवैध बालू खनन पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की. धरनास्थल पर युवा समाजसेवी सह किसान शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलेश सिंह, अनिल रावत, अवधेश सिंह, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, सचित रावत, विक्रम यादव, गिरीश झा, अजय सिंह, अमित कुमार सिंह, कुमोद सिंह सहित दर्जनों किसानों ने भी अपने विचार रखे. किसानों ने साफ कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के किसान धरनास्थल पर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
