स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा में चार परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पीपीवाई कॉलेज में शनिवार को आयोजित स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

चकाई. पीपीवाई कॉलेज में शनिवार को आयोजित स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया. प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रविशंकर यादव ने बताया कि पहली पाली में कुल 378 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से दो अनुपस्थित रहे, जबकि 376 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में 245 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए सख्त व्यवस्था की गयी थी. केंद्र पर शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक व कर्मी तैनात थे, जिससे परीक्षा निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी. मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो चंद्रशेखर पंडित के अलावा विजय कुमार, शरदेंदु शेखर, अमरनाथ रजक, करमचंद्र किस्कू, भरत भूषण, रोहित कुमार यादव, रतन कुमार यादव, लाडली राज, प्रियंका मरंडी, राजेंद्र प्रसाद यादव, शिव शक्ति, राधिका कुमारी, पिंकी कुमारी, राजीव कुमार, नरेशचंद्र हेमबरम, रमेश कुमार, रघुवंश राय, श्यामनंदन प्रसाद यादव, मुकेश कुमार, बिंदेश्वरी यादव, राजकुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >