चकाई. शराब और शराबियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित सरौन बाजार से शराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती कर रही थी तभी एक युवक़ शराब के नशे में सरौन बाजार में घूम रहा था. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. उसकी पहचान सरौन बाजार निवासी गोविंद शाह के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
