केशोपुर में सरपंच व जामुखेरैईया वार्ड पद का मतदान आज, तैयारी पूरी
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत बुधवार को केशोपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए व जामुखेरैईया के वार्ड नंबर 6 में वार्ड सदस्य पद को लेकर मतदान कराया जायेगा.
झाझा. त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत बुधवार को केशोपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए व जामुखेरैईया के वार्ड नंबर 6 में वार्ड सदस्य पद को लेकर मतदान कराया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते हुए बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि केशोपुर पंचायत में 13 मतदान केंद्र जबकि जामुखेरेईया पंचायत में वार्ड संख्या 6 में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. केशोपुर में सरपंच पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जिसमें बेबी देवी, मुकेश पासवान व विनोद दास उम्मीदवार है. जबकि जामुखेरैईया में वार्ड संख्या 6 में वार्ड सदस्य के लिए सामान्य महिला सीट है. इस पद को लेकर संजू देवी व सुनीता देवी उम्मीदवार है .चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर 48 चुनाव कर्मियों को लगाया गया है. जिसमें आठ मजिस्ट्रेट को लगाया गया है जबकि तीन सेक्टर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि केशोपुर पंचायत के लिए 13 मतदान केंद्र जबकि जामुखेरेईया वार्ड संख्या 6 में एक मतदान केंद्र पर मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी और शाम 4:00 बजे तक चलेगी. मतों की गिनती प्रखंड कार्यालय परिसर में आगामी 11 जुलाई को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
