जमुई रेलवे स्टेशन पर अवैध हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल

जमुई रेलवे स्टेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक अवैध हथियार के साथ नजर आ रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 23, 2025 9:15 PM

बरहट. जमुई रेलवे स्टेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक अवैध हथियार के साथ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्टेशन परिसर का है. जहां युवक ने रेलवे स्टेशन के नाम वाले बोर्ड के सामने खड़े होकर न केवल हथियार लहराया, बल्कि धमकी भरे शब्दों का भी प्रयोग किया. वीडियो में युवक कहता हुआ दिख रहा है कि हमारे जिला में कोई आकर बदतमीजी करेगा तो बेटा वीर चौराहे पर गोली मार देंगे. इसके बाद उसने एक गाने पर एक्टिंग करते हुए वीडियो शूट किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह स्टेशन परिसर के खुले क्षेत्र में हथियार लेकर खुलेआम प्रदर्शन कर रहा है.

सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो

वीडियो को दीपक कुमार नामक युवक ने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया की आइडी पर अपलोड किया है. अपलोड होते ही यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने इसकी आलोचना की है. सूत्रों के अनुसार वीडियो में नजर आने वाला युवक मलयपुर थाना क्षेत्र के बस्तीपर टोला का रहने वाला दीपक कुमार है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रेलवे स्टेशन बना वीडियो शूटिंग का अड्डा

यह कोई पहली घटना नहीं है जब जमुई रेलवे स्टेशन पर इस तरह की हरकतें हुई हों. इससे पहले भी स्टेशन पर भोजपुरी और हिंदी गानों पर वीडियो शूट किए जाते रहे हैं. लेकिन अब युवाओं द्वारा अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाना एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही के कारण स्टेशन क्षेत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह रखने वालों का अड्डा बनता जा रहा है .

पुलिस ने दी जांच की जानकारी

इस मामले में जब जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव से बात की गयी. तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो की सत्यता और युवक की पहचान की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे परिसर में इस तरह की गतिविधियां न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है