पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित पूर्व सैनिक विजय सिंह के आवास पर जिलेभर के पूर्व सैनिक बीके यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 27, 2025 9:28 PM

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित पूर्व सैनिक विजय सिंह के आवास पर जिलेभर के पूर्व सैनिक बीके यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने ईश्वर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्ते पर्यटकों पर हुई गोलीबारी पर गहरा दुख व्यक्त किया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीके यादव ने कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या की. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर सरकार सख्त कार्रवाई करे. सैनिकों ने कहा कि आने वाले दिनों में देश और मजबूत हो इसके लिए हमसबों को एकता के साथ काम करना है. मौके पर नीरज कुमार, सुनील कुमार, चंद्रदेव यादव, राम लखन सिंह, मनोज कुमार शर्मा, ललन सिंह समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है