आंधी में रेल ट्रैक पर गिरा खजूर का पेड़, बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस

आंधी में रेल ट्रैक पर गिरा खजूर का पेड़

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 10:01 PM

सिमुलतला. जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड पर स्थित टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप अप ट्रैक पर मंगलवार देर शाम आंधी के दौरान एक खजूर का पेड़ गिर जाने से बड़ा हादसा होते-होते बचा. जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस टेलवा बाजार हॉल्ट क्रॉस कर रही थी तभी अप ट्रैक पर पेड़ गिरा देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद चालक सहित अन्य रेलकर्मी की मदद से खजूर का पेड़ हटा कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. इस कारण से वंदे भारत ट्रेन 8:19 बजे से 8:27 बजे तक यहां रुकी रही. वहीं तेज बारिश के कारण 13138 डाउन आजमगढ़ कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नरगंजो से 8:31 बजे क्रॉस करने के बाद नरगंजो घोरपारण स्टेशन के बीच पोल संख्या 359/20 के पास रुक गयी. जानकारी के अनुसार बारिश होने से इंजन के पहिये में फिसलन होने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा. इसके बाद झाझा से इंजन मंगा कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इस दौरान उक्त ट्रेन 8:35 बजे से 09: 20 बजे तक रुकी रही और डाउन आजमगढ़ कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन 09:32 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंची. आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सिमुलतला स्टेशन से 09: 37 बजे आजमगढ़ कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version