मलयपुर लूटकांड मामले में 45 लाख से अधिक नकदी बरामद, पांच गिरफ्तार
बीते नौ जनवरी की रात मलयपुर थाना क्षेत्र में लूटकांड की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन कर लिया है.
जमुई . बीते नौ जनवरी की रात मलयपुर थाना क्षेत्र में लूटकांड की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन कर लिया है. इस कांड में पुलिस पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 45 लाख से अधिक की नकदी, घटना में प्रयुक्त हथियार और दो बाइकें बरामद की है. इस सफलता से आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है. जानकारी देते हुए एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि नौ जनवरी की रात करीब 9 बजे मलयपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि आंजन पुल के पास बाइक सवार विक्रम कुमार सोनी को अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घायल कर दिया और उनके पास रहे करीब 50 लाख नकद से भरा बैकपैक लूट लिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए मलयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया. तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने इस डकैती कांड का सफल उद्भेदन किया. कार्रवाई के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुल 45,06,000 नकद बरामद किए गये. इसके अलावा अपराध में प्रयुक्त पिस्टल, गोली और दो बाइक भी जब्त की गयी हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों में सभी जमुई जिला के निवासी
मलयपुर में लूटकांड मामले में गिरफ्तार पांच अभियुक्त जमुई जिला के निवासी हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में चंदन कुमार (पिता–बमबम सिंह), ग्राम मंजोष, थाना सिकंदरा, रवि ठठेरा (पिता–शम्भू प्रसाद), ग्राम भछियार, थाना जमुई, कश्मीर (पिता–अशोक ठठेरा), ग्राम भछियार, थाना जमुई, अंकित लोहार (पिता–संतोष विश्वकर्मा), ग्राम खैरी रामपुर, थाना जमुई, छोटू यादव (पिता–राजमंगल प्रसाद), ग्राम बिठलपुर, थाना जमुई शामिल हैं.छापेमारी टीम में ये थे मौजूद
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष खैरा मिंटू कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिकंदरा विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मोहनपुर ओम प्रकाश दुबे, मलयपुर थानाध्यक्ष शेखर सौरभ, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव सहित जिला आसूचना इकाई, जमुई एवं मलयपुर थाना की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शेष राशि की बरामदगी और कांड से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
