अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने बाइक सवार को मारा टक्कर, तीन घायल
बीते गुरुवार देर रात झाझा-बोड़वा मुख्य सड़क पर द्वारपहाड़ी मोड़ के समीप अनियंत्रित स्काॅर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये.
झाझा. बीते गुरुवार देर रात झाझा-बोड़वा मुख्य सड़क पर द्वारपहाड़ी मोड़ के समीप अनियंत्रित स्काॅर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची 112 नंबर की पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजवाया. घायल की पहचान कर्मा गांव निवासी मुमताज अंसारी, उनका पुत्र उरफत अंसारी व बहनोई महबूब अंसारी के रूप में हुई है. रेफरल अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल मुमताज अंसारी ने बताया कि हमलोग टेंट-पंडाल बनाने का काम करते हैं. इसी क्रम में सर्किल नंबर एक स्थित रांगाकला गांव से पंडाल बनाकर वापस लौट रहे थे तभी उक्त मोड़ के समीप सामने से तेज गति से आ रहे स्काॅर्पियो की चपेट में आ गये. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर भाग गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर सभी घायल को इलाज के लिये भेज दी. घायल के परिजनों के द्वारा किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
