चोरी करते दो चोर धराये, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा गांव में चोरी करते दो चारों को गृहस्वामी ने पकड़ लिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 5, 2025 9:34 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा गांव में चोरी की नीयत से मिनहाज मियां के घर में बीते सोमवार की रात्रि को तीन चोर घुसे. इसी दौरान चोर के घुसते ही घर में कुछ गिरने की आवाज हुई. इससे गृहस्वामी जग गया और हो-हल्ला करने लगा. घर के लोगों ने साहस जताते हुए दो चोर को पकड़ लिया. एक चोर की पहचान सुंदरनगर गांव निवासी सूरज कुमार जबकि दूसरे चोर बाबूबांक निवासी चिंटू कुमार है. गृह स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. चोर के पास से चोरी के दो मोबाइल और 70 हजार रुपये नकद बरामद हुए. इसके अलावे गृहस्वामी ने बताया कि मेरे भाई के घर संजर मियां के घर भी चोरी हुई. जहां से एक मोबाइल बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है