सड़क दुर्घटना में दो घायल

सर्किल नंबर एक की बड़वा पंचायत अंतर्गत झाझा-बोड़बा मुख्य सड़क के शिकरडीह मोड़ के समीप अनियंत्रित ई-रिक्शा के पलट जाने के कारण उस पर सवार चालक समेत दो सवारी घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 26, 2025 6:24 PM

झाझा. सर्किल नंबर एक की बड़वा पंचायत अंतर्गत झाझा-बोड़बा मुख्य सड़क के शिकरडीह मोड़ के समीप अनियंत्रित ई-रिक्शा के पलट जाने के कारण उस पर सवार चालक समेत दो सवारी घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए रेफर अस्पताल लाया. घायल की पहचान ई- रिक्शा चालक कर्मा गांव निवासी दिनेश यादव, जबकि सवारी की पहचान आस्था गांव निवासी हेमिया देवी व रामडीह गांव निवासी हलीम अंसारी के रूप में हुई है. घायल हेमिया देवी ने बताई कि बोड़बा से अपनी मां को पहुंचा कर अपने गांव आस्था लौट रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित ई-रिक्शा शिकरडीह मोड़ के पास पलट गया. इस कारण हमलोग सभी गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा को जब्त कर ली गयी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है