ठनका की चपेट में आने से दो गायों की मौत

बुधवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दुधारू गायों की मौके पर ही मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 18, 2025 9:33 PM

चकाई. बुधवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दुधारू गायों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चार सीलिंग फेन भी जल गये. यह घटना प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत के भगोन गांव निवासी अनिल दास पे स्व सहदेव दास के घर के पिछले हिस्से में घटी. अनिल दास ने बताया कि बुधवार शाम को हल्की बारिश हो रही थी. इसी बीच तेज बिजली कड़कने के साथ उनके घर के पिछले हिस्से में ठनका आ गिरा. पीड़ित किसान अनिल दास ने घटना की लिखित सूचना सीओ राजकिशोर साह को देकर मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है