चकाई प्रखंड के सुंदरीटांड़ गांव में भी मिले दो बच्चे पीलिया से ग्रसित, स्वास्थ्य विभाग चलायेगा जागरूकता अभियान
प्रखंड क्षेत्र की पेटरपहाड़ी पंचायत के महारायडीह गांव में 15 बच्चों के पीलिया से ग्रसित होने के बाद अब कियाजोरी पंचायत के सुंदरीटांड़ गांव में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है.
चकाई प्रखंड के महारायडीह गांव में 15 बच्चों के बाद अब सुंदरीटांड़ गांव में भी बीमारी ने दी दस्तकचकाई. प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पीलिया का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र की पेटरपहाड़ी पंचायत के महारायडीह गांव में 15 बच्चों के पीलिया से ग्रसित होने के बाद अब कियाजोरी पंचायत के सुंदरीटांड़ गांव में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुंदरीटांड़ गांव में आधा दर्जन बच्चों की जांच की. जांच के दौरान दो बच्चों में पीलिया के लक्षण पाए गए. दोनों बच्चों को दवा उपलब्ध करायी गयी है और उनके परिवार को खानपान में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, चलेगा विशेष अभियान
चकाई रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक कंचन कुमार मिश्रा ने कहा कि विभाग की ओर से ग्रामीण इलाकों में पीलिया से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि बच्चों में पीलिया गंभीर चिंता का विषय है. पेयजल की अशुद्धता इस बीमारी का बड़ी कारण होती है. प्रखंड के अन्य गांवों में भी बच्चों की जांच की जायेगी और लोगों को साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल के महत्व के बारे में जागरूक किया जायेगा. बताते चलें कि एक-दो दिन पहले महारायडीह गांव में 15 बच्चों में पीलिया के लक्षण मिले थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच की थी, दवा दी थी और बच्चों का हेपेटाइटिस व मलेरिया की जांच भी कराई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
