आमसभा में दो आशा को किया गया चयन
लोहा पंचायत के सलैया व हरिहरपुर गांव में शुक्रवार को आशा चयन के लिए आम सभा हुई. दोनों ही जगह सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने की.
प्रतिनिधि, सोनो लोहा पंचायत के सलैया व हरिहरपुर गांव में शुक्रवार को आशा चयन के लिए आम सभा हुई. दोनों ही जगह सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने की. सोनो अस्पताल से आये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार व बीसीएम व संबंधित गांव के ग्रामीणों की उपस्थिति में आमसभा में आशा का चयन किया गया. मुखिया जमादार सिंह ने बताया कि सलैया में आशा पद के लिए दो आवेदकों ने अपना दावा पेश किया था. दोनों अभ्यर्थियों इंदू कुमारी पति शिवलाल हंसदा और धानी मरांडी पति बिनोद हेंब्रम के शैक्षणिक योग्यता और उत्तीर्ण श्रेणी की जांच के बाद पाया गया कि धानी मरांडी तृतीय श्रेणी और इंदु कुमारी द्वितीय श्रेणी से दसवीं उत्तीर्ण हुई थी. इंदू कुमारी इससे पूर्व एनजीओ में कार्य करते हुए टीकाकरण अभियान में भी शामिल हुई थी. इन सबों को देखते हुए सलैया में आशा पद के लिए इंदू कुमारी का चयन हुआ. वहीं हरिहरपुर में इस पद के लिए चार आवेदन रिंकू कुमारी पति राजू यादव, काजल कुमारी पति मिथिलेश कुमार, सीमा देवी पति पंकज साव और ज्योति कुमारी पति अरुण कुमार द्वारा दिए गए थे. इसमें रिंकू कुमारी और सीमा देवी दसवीं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण थी और काजल कुमारी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण थी. वहीं ज्योति कुमारी दसवीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण थी. नियम के अनुसार आम सभा में ज्योति कुमारी का चयन आशा के लिए किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
