25 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त

सदर थाना क्षेत्र के नारडीह के समीप से एलटीएफ की टीम द्वारा 25 लीटर चुलाई शराब के साथ बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:25 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के नारडीह के समीप से एलटीएफ की टीम द्वारा 25 लीटर चुलाई शराब के साथ बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बाइक जब्त कर थाना लाया गया है. गिरफ्तार शराब बरहट प्रखंड क्षेत्र के नूमर बखारी गांव निवासी बाबुलाल मांझी तथा उसके सहयोगी भूलन मांझी है. जानकारी देते हुये एलटीएफ टीम के मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार होकर शराब की तस्करी करने जमुई आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम पुरी तरह से एक्टिव हो गयी और जगह-जगह पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान नारडीह के समीप एक बाइक को रोका गया और जांच के बाद बाइक की डिक्की से 25 लीटर शराब बरामद किया गया. दोनों शराब तस्कर को कागजी प्रक्रिया पुरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सदर थाना के लगमा गांव से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जमुई. सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लगमा इलाके से विदेशी शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर के पास से 36 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त गांव में छापेमारी के दौरान गांव निवासी राजेश मंडल के घर से शराब बरामद किया है. इस दौरान इंपीरियल ब्लू ब्रांड शराब के 750 मिलीलीटर की 3 बोतलें, रॉयल स्टैग ब्रांड शराब के 375 मिलीलीटर की 14 बोतलें तथा मैकडवेल्स नंबर वन ब्रांड व्हिस्की के 375 मिलीलीटर की 9 बोतल शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने शराब तस्कर राजेश मंडल को गिरफ्तार भी किया है. सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि होली में शराब का कारोबार रोकने को लेकर बड़े पैमाने पर शहर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सूचना मिली थी कि लगमा गांव में एक तस्कर के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसी दौरान लगमा गांव में भी छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में सदर थाना इलाके में शराब का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है