युवा दिवस पखवारा – नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पखवारा के तहत बाबा धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति शिवडीह महादेव सिमरिया की ओर से रैली व विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 13, 2026 8:56 PM

जमुई . स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पखवारा के तहत बाबा धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति शिवडीह महादेव सिमरिया की ओर से रैली व विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. उनके जीवन और चिंतन से न केवल युवा, बल्कि पूरा समाज प्रेरणा ले रहा है. स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिखाये मार्ग का अनुसरण कर व्यक्ति अपना जीवन सफल बना सकता है और देश-समाज को प्रगति व समृद्धि की दिशा में आगे ले जा सकता है. युवाओं से आह्वान किया गया उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करते रहो. इस अवसर पर महादेव सिमरिया गांव से नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई. वक्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य और धन की हानि करता है, बल्कि पूरे समाज को भी नुकसान पहुंचाता है. युवा पीढ़ी पर परिवार, समाज और देश की बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें इन बुराइयों से बचना होगा. साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने को अनिवार्य बताया गया. सुरक्षित यातायात के लिए सतर्कता बरतने पर विशेष जोर दिया गया. इस दौरान आयोजित कवि गोष्ठी में शंभूशरण सिंह, डॉ रिंकी कुमारी, प्रकाश सिन्हा, डॉ एसएन झा, भावानंद जी व शंभू कुमार ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया. वहीं ज्योतिंद्र कुमार की संगीत प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन संजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ, साहित्यकार व समाजसेवी डॉ एसएन झा, पूर्व शिक्षक अशोक कुमार राय, बद्री प्रसाद शर्मा, चंद्रदेव सिंह, लॉयंस क्लब जमुई के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार सर्राफ, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, भाजपा नेता विकास सिंह, हरदेव सिंह, आर्या सिंह, उत्कर्ष अंबष्ट, अनिल दीक्षित, अखिलेश पांडेय, प्रो अशोक कुमार यादव, टीएमवीएम के प्राचार्य जितेंद्र सिंह, केदार सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में न्यास समिति के संयोजक अजय कुमार सिंह, सचिव प्रवीण चंद्र पाठक, कार्यकारी अध्यक्षा सरिता रानी सिंह, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा सहित अवधेश सिंह, विवेकानंद सिंह, प्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, गणेश सिंह, श्रवण पांडेय, दिवाकर पांडेय और अभिषेक कुमार पांडेय ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है