स्थानांतरण पर शिक्षिका को दी गयी विदाई

शिक्षिका मोनिका कुमारी के स्थानांतरण पर प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितोचक के प्रांगण में प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह की आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 13, 2026 9:03 PM

झाझा. शिक्षिका मोनिका कुमारी के स्थानांतरण पर प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितोचक के प्रांगण में प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह की आयोजन किया गया. इस दौरान उन्हें बुके व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि स्थानांतरण और पदस्थापन प्रशासकीय प्रक्रिया है. जो सरकारी कर्मी होते हैं, उन्हें इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. मोनिका कुमारी ने इस विद्यालय में जो शैक्षणिक और नैतिक योगदान दिया हैं, वह सदैव स्मरणीय रहेगा. मौके पर अंजना शर्मा, जितेंद्र कुमार यादव, आयुष राय, मो शरीफ, आशीष कुमार भारती, पतरस हेंब्रम, श्वेता कुमारी, सुमन कुमारी, बबीता कुमारी, ज्योति कुमारी, कुमारी रंजीता, बिंदु कुमारी, सरिता कुमारी एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है