कहीं भी डर या असहज महसूस हों, तो डायल करें 112 नंबर, तत्काल मिलेगी सहायता
प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय गरही विशनपुर में मंगलवार को अभया ब्रिगेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
खैरा . प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय गरही विशनपुर में मंगलवार को अभया ब्रिगेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम गरही थाना पुलिस के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक संजना कुमारी एवं जितेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को महिला एवं बालिका सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. पदाधिकारी द्वय ने अभया ब्रिगेड बिहार पुलिस की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मुहिम विशेष रूप से महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपराध, छेड़छाड़ एवं उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने तथा उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि डीजीपी के निर्देशानुसार जिले में अभया ब्रिगेड का गठन किया गया है, जिसमें एक महिला पुलिस पदाधिकारी, दो पुरुष पुलिस बल एवं एक महिला पुलिस बल को शामिल किया गया है. यह टीम महिलाओं से संबंधित मामलों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर रहती है. पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी, डर या असहज स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद लेना चाहिए और चुप रहना समाधान नहीं है. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को किसी भी आपात स्थिति या समस्या में डायल 112 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी गयी. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने अपना संपर्क नंबर साझा कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें निडर होकर अपनी समस्याएं साझा करने के लिए प्रेरित किया. अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पूरे समाज को इसके लिए सजग और संवेदनशील होना होगा. जागरूकता ही अपराध पर सबसे बड़ा नियंत्रण है. इस कार्यक्रम से छात्राओं में सुरक्षा को लेकर विश्वास और आत्मबल का संचार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
