दो फरार वारंटी गिरफ्तार

थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को फरार अभियुक्त के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे दो इश्तहार वारंटी को गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 16, 2025 9:57 PM

चंद्रमंडीह. थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को फरार अभियुक्त के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे दो इश्तहार वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के होरीलवाटांड़ से आर्म्स एक्ट के वारंटी बैजू यादव व दहेज हत्या का वारंटी गोपाल राम को बाघमारा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहा था. साथ ही दोनों पर न्यायालय से इश्तेहार वारंट निकल गया था. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अनि विजय उपाध्याय, सन्नी कुमारी सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है