हमारे जीवन की रक्षा के लिए पेड़ अनिवार्य

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रभात खबर व समग्र सेवा के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:40 PM

जमुई . विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रभात खबर व समग्र सेवा के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान लोगों को पौधरोपण करने, इसे संरक्षित करने को लेकर भी प्रेरित किया गया. समग्र सेवा कार्यालय परिसर में 101 फूल व फलदार पौधे लगाये गये. इस अवसर पर लोगों को पेड़ ही जीवन है का संदेश देते हुए प्रेरित किया गया कि जन्म दिन व अन्य खास अवसरों पर पेड़ लगायें और दूसरों को भी इसे लेकर प्रेरित करें. मौके पर उपस्थित शिक्षिका शोभा सिंह ने कहा बेटा हो या बेटी, उसके जन्म पर पेड़ लगाकर उत्सव मनायें. उन्होंने कहा कि जैसे शिक्षा जीवन के विकास के लिए जरूरी है, वैसे ही पेड़ हमारे जीवन की रक्षा के लिए अनिवार्य है. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शपथ लिया कि वे पेड़ लगायेंगे और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में प्रभात खबर प्रतिनिधि के साथ-साथ समग्र सेवा के सचिव मकेश्वर रावत, संस्था पर्यवेक्षक चंपा कुमारी, दीपक कुमार, बाल साथी अमित कुमार, नीलम कुमारी, खुशबू कुमारी एवं सरिता कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है