विधानसभा चुनाव को लेकर 109 बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अलीगंज प्रखंड के 109 बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 12, 2025 8:55 PM

अलीगंज. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अलीगंज प्रखंड के 109 बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण दो तिथियों 10 व 12 मई को प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अभिषेक भारती ने किया. 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के सभी बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची के पुनरीक्षण, वैधानिक प्रावधानों एवं हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया गया. बीएलओ ट्रेनर विवेक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में फॉर्म-6, 6-क, 7 एवं 8 भरवाने का अभ्यास कराया गया, साथ ही मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र भी दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को पांच-पांच के समूह में बांटकर रोल प्ले, केस स्टडी और विभिन्न परिदृश्यों पर आधारित अभ्यास गतिविधियां करायी गयीं. उल्लेखनीय है कि बीएलओ प्रशिक्षकों को पूर्व में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली स्थित आइआइआइडीईएम में विशेष प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है, जिन पर विधानसभा स्तर पर बीएलओ को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी है. प्रशिक्षण के पहले दिन 10 मई को 53 बीएलओ तथा 12 मई को शेष 56 बीएलओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस अवसर पर अलीगंज प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है