मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:41 PM

खैरा. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में खैरा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले 240-सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के 111 मतदान केंद्र और 241-जमुई विधानसभा क्षेत्र के 93 मतदान केंद्र के बीएलओ ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने की. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि 1 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद 1 सितंबर तक मतदाताओं से दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे हर मतदाता तक यह जानकारी पहुंचाएं ताकि सूची में सुधार का लाभ सभी को मिल सके. अधिकारियों ने प्रशिक्षण में मौजूद बीएलओ से कहा कि वे प्रत्येक घर तक पहुंचें और मतदाता सूची में सुधार, विलोपन या नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को गंभीरता से लें. बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक अभियान चलाने पर भी जोर दिया. प्रशिक्षण शिविर में सभी बीएलओ उपस्थित रहे. उन्हें मतदान केंद्र स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में की जाने वाली जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार, मास्टर ट्रेनर भोला कुमार, मनोज कुमार सिंह, मो. कलामुद्दीन, विनोद कुमार, उमेश शर्मा, रामजी दास, भास्कर कुमार सहित कई पदाधिकारी और बीएलओ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है