आईसीटी लैब संचालन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू कुमार हरिशंकर विजय उचत्तर विद्यालय केशोपुर में आईसीटी लैब संचालन को लेकर शिक्षक -शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार को किया गया.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू कुमार हरिशंकर विजय उचत्तर विद्यालय केशोपुर में आईसीटी लैब संचालन को लेकर शिक्षक -शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार को किया गया. प्रशिक्षण का शुरुआत प्रशिक्षक चंद्रकांत पांडेय, वाल्मीकि पांडेय, विद्यालय प्रधान फागु रविदास, जिला समन्यवक रंजीत कुमार पंडित, प्रोजेक्ट प्रबंधक नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक चंद्रकांत पांडेय ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब से छात्र-छात्राओं को शिक्षा देना है. यह पूर्णत डिजिटल कौशल विकसित करने का अध्याय है. जो भविष्य के लिए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि आईसीटी लैब में छात्र-छात्राओं को कई तरह के तकनीकी सहायता के अलावा उपयोगी सुविधा भी उपलब्ध होंगे. इससे छात्र-छात्राएं न सिर्फ अत्याधुनिक शिक्षा ग्रहण करेंगे, बल्कि विश्व में चल रहे नई तकनीक से अवगत भी होंगे. मौके पर कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
