नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में शामिल करें बीएलओ – बीडीओ
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम जमुई के आदेशानुसार, गुरुवार को प्रखंड कार्यालय खैरा के सभागार में 240-सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड के 90 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया.
बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर प्रतिनिधि, खैरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम जमुई के आदेशानुसार, गुरुवार को प्रखंड कार्यालय खैरा के सभागार में 240-सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड के 90 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा. साथ ही, जिन लोगों की आयु नाम जोड़ने के योग्य हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करें. वहीं मृत, दोहरी प्रविष्ट या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से विलोपित करें. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ मास्टर ट्रेनर भोला जी, मनोज कुमार सिंह, रामजी दास एवं भास्कर कुमार ने प्रपत्र 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया तथा बीएलओ के कर्तव्य और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी. सभी उपस्थित बीएलओ से संबंधित शपथ पत्र भी भरवाया गया. अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित कर प्रशिक्षण का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
