profilePicture

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ ध्यान दें

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 23, 2025 6:22 PM
an image

प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सभी बूथों के बीएलओ शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ से कहा गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष ध्यान देना होगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि जिन लोगों की आयु नाम जोड़ने के योग्य हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करें. वहीं मृत, दोहरी प्रविष्ट या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से विलोपित किए जाएं. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ मास्टर ट्रेनर भोला दास, ने प्रपत्र 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया तथा बीएलओ के कर्तव्य और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी. सभी कार्य को आन लाइन किया जाना है. सभी उपस्थित बीएलओ से संबंधित शपथ पत्र भी भरवाया गया. अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित कर प्रशिक्षण का समापन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest जमुई न्यूज़ (Jamui News) in Hindi

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version