बस स्टैंड के समीप लगा जाम, राहगीर रहे परेशान

शहर के बस स्टैंड के समीप शनिवार को जाम लग गया. इस कारण उक्त सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 4, 2025 9:32 PM

झाझा. शहर के बस स्टैंड के समीप शनिवार को जाम लग गया. इस कारण उक्त सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड चौक सभी रास्तों को शहर से जोड़ती है. इस कारण बाजार करने वाले या रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों का मुख्य रास्ता होता है. इस कारण प्रत्येक दिन जाम लगते हैं, लेकिन शनिवार को दो घंटे तक जाम रहा. बस स्टैंड पर जाम की समस्या के समाधान को लेकर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश यादव, अमित कुमार, पंकज कुमार, विकास आर्य समेत कई लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया. बताते चलें कि दुर्गा पूजा समाप्ति के बाद अपने-अपने ट्रेन पकड़ने या बाजार करने आने वाले लोगों को शहर आना था. इस कारण एक साथ भारी भीड़ जमा हो गयी. हालांकि, जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय सिंह दलबल के साथ पुलिसकर्मियों को भेजा, लेकिन तब तक जाम से निजात मिल चुकी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि झाझा में जाम की समस्या को लेकर हमने एसपी से कई बार बात की है. जल्द ही यहां जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है