मशाल-2024 – मैदान में बच्चों ने दिखाया दम
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिता 'मशाल-2024’ का आगाज गुरुवार को संकुल स्तर पर हो गया है.
मशाल-2024 के संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज प्रतिनिधि, सोनो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिता ”मशाल-2024’ का आगाज गुरुवार को संकुल स्तर पर हो गया है. प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संकुल संचालक अमित कुमार और समन्वयक सुनील कुमार ने किया. छात्र छात्राओं में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता में साइकिलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल हैं. अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग मुकाबले आयोजित किये जा रहे हैं. गर्मी के बावजूद मैदान में बच्चों ने जोश के साथ अपनी अपनी प्रतिभा दिखायी. बताते चलें कि ””मशाल-2024’ के तहत खेल प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से राज्य स्तर तक तय की गयी है. विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं 27 अप्रैल तक संपन्न हो चुकी हैं और अब संकुल स्तर का आयोजन 24 मई तक चलेगा. इसके बाद चयनित खिलाड़ी प्रखंड, जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र, खेल किट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
