आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने का समय – पूर्व सैनिक

थाना क्षेत्र के हथिया गांव में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:46 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के हथिया गांव में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कैंडल जलाया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिक विजय सिंह उर्फ संतु जी, पूर्व सैनिक बीके यादव, अभिनव सिंह, आजाद सिंह, सुमित कुमार, धीरज कुमार सिंह, शांतनु सिंह, वरुण सिंह, कपिल सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि आतंकवादियों की कुत्सित हरकत से न सिर्फ पर्यटकों की जान गयी है, बल्कि पूरा देश में उबाल है. सदस्यों ने केंद्र सरकार से इसका मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है, ताकि आतंकवाद को बढ़ावा ना मिल सके. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है