सड़क दुर्घटना में जहानाबाद के तीन कांवरिये घायल, पटना रेफर
जिले के सिकंदरा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये.
जमुई. जिले के सिकंदरा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया जहां घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल में भी चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते उसे पटना रेफर कर दिया. घायल कांवरियाें की पहचान जहानाबाद जिले के करहरा गांव निवासी रविश कुमार पिता संतोष यादव, सुजीत कुमार, पिता सकुनी यादव व मुसेपुर गांव निवासी आंनद कुमार आलोक पिता स्व सत्यदेव प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि एक कार में सवार होकर चार युवक पूजा करने देवघर गये थे. पूजा कर कार से घर लौटने के दौरान सिकंदरा पेट्रोल पंप के समीप चालक को नींद आ जाने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
