सड़क दुर्घटना में तीन घायल ,रेफर

झाझा थाना क्षेत्र के चोपड़िया गांव के पास हादसा

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 3, 2025 10:08 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के चोपड़िया गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार के साथ एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. 112 नंबर की पुलिस ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान सहिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव और उसका रिश्तेदार योगियाटील्हा गांव निवासी टुनटुन यादव, जबकि दूसरे बाइक पर सवार की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के अमित कुमार पंडित के रूप में हुई है. चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल वीरेंद्र ने बताया कि मैं अपने रिश्तेदार के साथ एक बाइक पर सवार हो निमंत्रण में छप्परडीह गांव जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी. इस कारण हमलोग सड़क किनारे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गये. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है