ई-रिक्शा पलटने से तीन घायल

थाना क्षेत्र के झाझा-सोनो मुख्य सड़क के अंबा गांव के पास सोमवार को एक ई-रिक्शा के पलटने से उस पर सवार तीन लोग घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 10, 2025 9:23 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-सोनो मुख्य सड़क के अंबा गांव के पास सोमवार को एक ई-रिक्शा के पलटने से उस पर सवार तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. घायल की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णनगर निवासी धर्मेंद्र मांझी, उनकी पत्नी राधा देवी व उनकी भाभी बासु देवी के रूप में हुई है. उपस्थित चिकित्सक ने सभी घायलों का बेहतर उपचार किया. लेकिन उस पर सवार धर्मेंद्र मांझी की स्थिति नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. घायल धर्मेंद्र ने बताया कि हमलोग किसी काम को लेकर झाझा आए थे. भाड़े के ई-रिक्शा से हमलोग अपना घर लौट रहे थे. अंबा गांव के पास एक बाइक ने चकमा दे दिया. इस कारण ई-रिक्शा चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे पलट गया. इस कारण हमलोग सभी घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है