बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल, पटना रेफर
जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित हांसडीह मंदिर के समीप बीते शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप घायल हो गये.
जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित हांसडीह मंदिर के समीप बीते शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायलों की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के नुमर निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार और सदर थाना क्षेत्र के सोनपे निवासी बच्चा सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों अपने रिश्तेदार के यहां श्राद्ध क्रम में हांसडीह आए हुए थे. किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर दोनों जमुई आने लगे, जैसे ही घर से थोड़ा आगे बढ़े तभी हांसडीह मंदिर के समीप अचानक एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया. जिससे दोनों घायल हो गये. फिलहाल, पटना रेफर हुए दोनों घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
