बच्चों की शैक्षणिक सहभागिता को लेकर किया गया विमर्श

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, उपस्थिति और शैक्षणिक सहभागिता से संबंधित जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 13, 2025 6:08 PM

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित जमुई. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, उपस्थिति और शैक्षणिक सहभागिता से संबंधित जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की गयी. इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों से सीधे संवाद कर विद्यार्थियों की प्रगति, चुनौतियों और सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति के साथ-साथ अनुशासन, व्यवहार और सीखने में रुचि से जुड़े पहलुओं पर जानकारी दी. अभिभावकों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार नियमित अध्ययन, कक्षा में सहभागिता और समय प्रबंधन से विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर किया जा सकता है. कई मामलों में शिक्षकों ने आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग के सुझाव भी दिये. इस अवसर पर अभिभावकों को संस्थान की शिक्षण पद्धतियों, प्रयोगशाला सुविधाओं, प्लेसमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कैंपस की समग्र शैक्षणिक संस्कृति से अवगत कराया गया. बैठक का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य शैक्षणिक कठिनाइयों या व्यवहार संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान करना रहा. अभिभावकों ने बैठक की सराहना करते हुए इसे उपयोगी और सकारात्मक पहल बताया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है