जोनल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह पहुंचे झाझा स्टेशन, दिये जरूरी निर्देश, पांच मिनट स्टेशन पर रूकी सैलून, विंडो इंस्पेक्शन कर निकले आगे
पूर्व मध्य रेलवे के जोनल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शुक्रवार देर शाम धनबाद से लौटते वक्त झाझा स्टेशन पहुंचे. उनका सैलून कोच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करीब पांच मिनट के लिए झाझा स्टेशन पर रुका.
झाझा. पूर्व मध्य रेलवे के जोनल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शुक्रवार देर शाम धनबाद से लौटते वक्त झाझा स्टेशन पहुंचे. उनका सैलून कोच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करीब पांच मिनट के लिए झाझा स्टेशन पर रुका. इसके बाद जीएम ने विंडो से ही स्टेशन परिसर और रेल ट्रैक से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण किया. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि जीएम का झाझा में उतरने का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. निर्धारित रूटिंग के तहत उन्हें झाझा से विंडो निरीक्षण करते हुए आगे बढ़ना था. उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, रेलवे ट्रैक की संरचना, सिग्नलिंग व्यवस्था तथा सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा और आवश्यक निर्देश दिये. इस के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक बिनोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. झाझा स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, आरपीएफ उप निरीक्षक मुकेश कुमार, आईओडब्ल्यू ओमप्रकाश, पावर हाउस इंचार्ज अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
