बेली पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक, परेशानी
सोनो-चुरहेत के बीच बरनार नदी पर बना बेली पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण बीते तीन दिनों से ही भारी व मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है.
सोनो चुरहेत के बीच बरनार नदी पर बने काजवे के क्षतिग्रस्त होने पर बना था बेली पुल सोनो. सोनो-चुरहेत के बीच बरनार नदी पर बना बेली पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण बीते तीन दिनों से ही भारी व मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. सिर्फ ई रिक्शा, छोटा ऑटो और बाइक व छोटे वाहन ही अब इस बेली पुल से गुजर रहे है. प्रशासन की ओर से बेली पुल के दोनों किनारे पर लोहे का बैरियर बना दिया गया है इसमें ऊंचाई बेहद कम रखी गयी है ताकि बड़े वाहन नहीं गुजर सके. बड़े व मालवाहक वाहनों के परिचालन रुकने से लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी है. दरअसल इस पुल पर से वाहनों के गुजरने पर पुल में तेज कंपन महसूस होने लगा था. सामान्य जांच में ही दिख गया कि पुल एक ओर झुक गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बैरियर लगाकर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी. पुल के पुनः क्षतिग्रस्त होने से प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की दस पंचायतों की करीब डेढ़ लाख की आबादी को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन में परेशानी होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार व आपूर्ति से जुड़े कार्य प्रभावित होने लगे हैं. विदित हो कि सितंबर 2023 में बरनार नदी पर बने सोनो–चुरहेत काजवे के क्षतिग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अस्थायी समाधान के रूप में इस बेली पुल का निर्माण कराया गया था. निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा हुआ और पश्चिम क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली, लेकिन अगले वर्ष ही बारिश के मौसम में आयी बाढ़ और पानी की तेज धार ने पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उस वक्त भी कुछ दिनों के लिए पुल से आवागमन रोका गया था और मरम्मत के बाद पुनः आवागमन बहाल किया गया था. अब एक बार फिर से इस बेली पुल की स्थिति चिंताजनक हो गयी है. हालांकि, इसके समानांतर एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है, लेकिन इसके बनने में अभी काफी वक्त लगेगा. फिलहाल, पुल के दोनों ओर यात्रियों के लिए ई रिक्शा व छोटे वाहन लगे रहते है. यात्री पुल के दोनों ओर लगे छोटे वाहनों के सहारे अपनी यात्रा कर पा रहे है. पुल के क्षतिग्रस्त भाग की कब तक मरम्मत होगी यह कहा नहीं जा सकता है. सीओ प्रशांत कुमार शांडिल्य ने बताया कि क्षतिग्रस्त बेली पुल से फिलहाल बड़े व मालवाहक वाहनों के आवागमन को रोका गया है. पुल निर्माण विभाग की टेक्निकल टीम निरीक्षण के लिए बुलायी गयी है. उनके द्वारा क्षतिग्रस्त पुल की जांच के बाद ही आगे इस पर यातायात सुचारू करने पर निर्णय लिया जायेगा. इधर, नदी के दूसरी ओर अवस्थित दर्जनों गांव के लोग इस परेशानी से प्रभावित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
