अगलगी में तीन सौ बोझा गेहूं की फसल हुई राख

सदर थाना क्षेत्र के चौडीहा गांव में गुरुवार दोपहर भीषण अगलगी की घटना में तीन सौ बोझा गेहूं फसल जलकर राख हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 17, 2025 9:04 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के चौडीहा गांव में गुरुवार दोपहर भीषण अगलगी की घटना में तीन सौ बोझा गेहूं फसल जलकर राख हो गयी. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन अगलगी की इस घटना में गांव निवासी मंजू देवी, पति बृज किशोर यादव के खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. पीड़ित मंजू देवी ने बताया कि हमने अपने खेत की गेहूं की फसल काट कर इसका बोझा बनाकर एक जगह रखा हुआ था. हमारे करीब तीन सौ बोझा गेहूं की फसल रखी हुई थी. अचानक ग्रामीणों ने हमें बताया कि हमारे खेत में रखे गेहूं की फसल में आग लगी है. हम जबतक भागकर वहां पहुंचे तब तक गेहूं का सारा फसल जलकर राख हो गया थी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद हमारे समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हम किसान हैं और खेती बाड़ी कर ही अपना जीवन यापन करते हैं. हमारे खेत की सभी उपज जलकर राख हो गई है, इसके बाद अब हम पूरे साल क्या खायेंगे यह हमें समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने इस मामले में प्रशासनिक मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है