चिकित्सक और बीएमपी जवान के बीच हुई झड़प

सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में डयूटी पर मौजूद चिकित्सक और बीएमपी के जवानों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 2, 2025 7:16 PM

वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला हुआ समाप्त

जमुई. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में डयूटी पर मौजूद चिकित्सक और बीएमपी के जवानों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मलयपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त एक महिला बीएमपी जवान की तबीयत बिगड़ गयी थी जिसे सहयोगी प्रशिक्षण प्राप्त बीएमपी जवानों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विशाल आनंद द्वारा महिला बीएमपी जवान का इलाज किया गया. इसके उपरांत दूसरे मरीज को देखने लगे. तभी बीएमपी जवान विवेक कुमार, राहुल कुमार और मुकेश कुमार आक्रोशित हो गये और डॉ विशाल आनंद से जबरन फिर से महिला जवान का इलाज करने का दबाव बनाने लगे. जिस पर चिकित्सक इमरजेंसी कक्ष से उठाकर सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक कक्ष में चले गये. लेकिन उक्त तीनों जवान चिकित्सक कक्ष में आकर फिर से दरवाजा खुलवाकर डॉ विशाल आनंद से तू-तू-मैं-मैं करने लगे. इसके उपरांत बीएमपी जवान और चिकित्सक के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. हालांकि मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को हटाया. डॉ विशाल आनंद द्वारा घटना की सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नौशाद अहमद और पुलिस लाइन के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और मामला को शांत कराया गया.

कहते हैं चिकित्सक

इस संबंध में चिकित्सक डॉ विशाल आनंद ने बताया कि तीन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीएमपी के जवानों के द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई की गयी थी. जिस पर दोनों ओर से वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जवानों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है