जमुई में 1,71,874 पुरुष, तो 1,59,789 हैं महिला मतदाता

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 5, 2025 11:54 PM

जिले के चारों विस क्षेत्रों के मतदाताओं की अद्यतन सूची प्रकाशित

विस चुनाव. अपर समाहर्ता ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

जमुई.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल ने की. बैठक में विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या, ईवीएम-वीवीपेट की उपलब्धता, मतदान केंद्रों की स्थिति, एफएलसी की रूपरेखा और अन्य चुनावी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. अपर समाहर्ता ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों 240-सिकंदरा , 241-जमुई, 242-झाझा और 243-चकाई में मतदाताओं की अद्यतन सूची प्रकाशित की जा चुकी है.

मतदाता विवरणी (05.05.2025 तक):

सिकंदरा: पुरुष – 1,65,102, महिला – 1,53,380, थर्ड जेंडर – 10

जमुई: पुरुष – 1,71,874, महिला – 1,59,789, थर्ड जेंडर – 3झाझा: पुरुष – 1,82,293, महिला – 1,68,861, थर्ड जेंडर – 11चकाई: पुरुष – 1,74,451, महिला – 1,60,793, थर्ड जेंडर – 4सभी विधानसभा क्षेत्रों में क्रमशः 316, 321, 357 और 339 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. निर्वाचन सूची के सतत अद्यतन के अंतर्गत 7 जनवरी से 5 मई 2025 तक नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं और मृत व स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं.

वीएम-वीवीपैट की स्थिति एवं एफएलसी की तैयारी

जिला मुख्यालय के सोनपे स्थित वेयरहाउस में कुल 2690 बैलेट यूनिट , 2231 कंट्रोल यूनिट और 2310 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं. एफएलसी का कार्य 18 जून से 29 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक संपन्न होगा, इसमें अवकाश के दिन भी शामिल हैं. इस कार्य के लिए ईसीआइएल, हैदराबाद के 13 अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया गया है. एफएलसी को लेकर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल को पर्यवेक्षक नामित किया गया है, जिनके द्वारा पास निर्गत कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एफएलसी कार्य में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी. एफएलसी के दौरान मॉक पोल के अंतर्गत प्रत्येक उम्मीदवार के लिए मशीनों में छह वोट डाले जायेंगे अर्थात एक मशीन में 96 वोट डालने का प्रावधान है. माक पोल मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं उच्च स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरूल हक, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है