हथियार दिखाकर अपराधियों ने युवक से छीने बाइक, मोबाइल व पर्स
थाना क्षेत्र के लहिला-जखड़ा मुख्य मार्ग स्थित मुरारी चौक के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने हथियार दिखाकर युवक से बाइक, मोबाइल व पर्स लूट लिये.
प्रतिनिधि, सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला-जखड़ा मुख्य मार्ग स्थित मुरारी चौक के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने हथियार दिखाकर युवक से बाइक, मोबाइल व पर्स लूट लिये. पीड़ित युवक रामडीह गांव निवासी वाल्मीकि यादव का पुत्र छोटू कुमार ने बताया कि अपनी बहन के घर बल्लोपुर से गांव लौट रहा था. रास्ते में मुरारी चौक के पास पहले से घात लगाये करीब सात नकाबपोश अपराधियों ने मुझे घेर लिया और हथियार के बल पर मारपीट करते हुए बाइक, मोबाइल फोन तथा पर्स लूटकर फरार हो गये. उसने बताया कि चार अपराधी बाइक पर थे, जबकि तीन सफेद रंग की स्कूटी पर सवार थे. अपराधियों ने इस दौरान रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों के साथ भी लूटपाट का प्रयास किया. अपराधियों के फरार होते ही इसकी सूचना सिकंदरा थाना को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली.थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि छोटू कुमार के आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
