युवक ने पुलिस लगायी सुरक्षा की गुहार

प्रखंड मुख्यालय स्थित पतसंडा गांव निवासी मुकुंद रावत के पुत्र विक्की कुमार रावत ने मोहल्ला के ही ललन रावत के पुत्र गुड्डू रावत के द्वारा फोन से गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:36 PM

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पतसंडा गांव निवासी मुकुंद रावत के पुत्र विक्की कुमार रावत ने मोहल्ला के ही ललन रावत के पुत्र गुड्डू रावत के द्वारा फोन से गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने बताया है कि गुड्डू रावत का सांठ-गाठ बालू माफिया के साथ रहता है. उनके द्वारा दिये गये इस तरह की धमकी से हमारे परिवार के सदस्य भय के साये में हैं. विक्की कुमार रावत ने थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है