अपेक्षित मूल्य नहीं मिलने पर 3771 बोरी सीमेंट की नीलामी रद्द

आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के समीप टेलवा पुल के पास गुरुवार को आयोजित 3771 बोरी सीमेंट की ऑन-स्पॉट नीलामी बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:09 PM

झाझा. आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के समीप टेलवा पुल के पास गुरुवार को आयोजित 3771 बोरी सीमेंट की ऑन-स्पॉट नीलामी बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गयी. रेलवे प्रशासन ने अपेक्षित आरक्षित मूल्य से कम बोली लगने के कारण नीलामी प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद कर दी गयी. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा आयोजित इस नीलामी में कुल आठ व्यवसायियों ने भाग लिया. नीलामी में शामिल होने के लिए सभी इच्छुक खरीदारों ने पांच हजार रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा कराई थी. बोली प्रक्रिया के दौरान प्रतिस्पर्धा के बीच सीमेंट की प्रति बोरी कीमत अधिकतम 223 रुपये तक पहुंची. मौके पर मौजूद मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) पी मल्काराज ने स्पष्ट किया कि प्राप्त अधिकतम बोली रेलवे द्वारा निर्धारित आरक्षित मूल्य से कम है. सरकारी राजस्व को संभावित नुकसान को देखते हुए नीलामी को रद करने का निर्णय लिया गया. डीसीएम द्वारा नीलामी रद किए जाने की घोषणा के बाद कुछ देर के लिए स्थल पर असमंजस की स्थिति बन गयी. नीलामी में शामिल सभी व्यवसायियों को उनकी जमानत राशि लौटाई जाने लगी. हालांकि, सर्वाधिक 223 रुपये प्रति बोरी की बोली लगाने वाले व्यवसायी ने शुरुआत में अपनी सिक्योरिटी मनी लेने से इनकार कर दिया. व्यवसायी का कहना था कि सबसे ऊंची बोली लगाने के कारण नियमानुसार सामग्री उन्हें मिलनी चाहिए. मौके पर मौजूद अधिकारियों और अन्य लोगों के समझाने-बुझाने के बाद व्यवसायी ने अपनी जमानत राशि वापस ले ली. डीसीएम पी मल्काराज ने बताया कि चूंकि बोली तय मानकों तक नहीं पहुंच सकी, इसलिए नीलामी रद की गयी है. रेलवे प्रशासन शीघ्र ही विचार-विमर्श के बाद नीलामी की नयी तिथि घोषित करेगा. गौरतलब है कि 27 दिसंबर 2025 को लाहाबन और सिमुलतला सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद घटनास्थल पर सीमेंट की हजारों बोरियां बिखर गयी थीं. इनमें से 3771 बोरी सीमेंट सुरक्षित पायी गयी थी. रेलवे ने जैसा है, जहां है के आधार पर इसे नीलाम कर रहा है. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ निरीक्षक शिवशंकर सिंह, वाणिज्य यातायात निरीक्षक ऋषिदेव, बुकिंग सुपरवाइजर गौतम प्रसाद, वाणिज्य पर्यवेक्षक विकास कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार झा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है