23 दिव्यांगजनों को दी गयी ई-साइकिल

दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके दैनिक आवागमन व रोजगार को सहज बनाने के उद्देश्य से सक्षम दक्षिण बिहार के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के महिसौड़ी स्थित जय शगुन वाटिका में ई-साइकिल वितरण किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:08 PM

जमुई. दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके दैनिक आवागमन व रोजगार को सहज बनाने के उद्देश्य से सक्षम दक्षिण बिहार के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के महिसौड़ी स्थित जय शगुन वाटिका में ई-साइकिल वितरण किया गया. इस दौरान 23 चयनित दिव्यांगजनों के बीच ई-साइकिल बांटी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम के राष्ट्रीय सह सचिव चंद्रभूषण पाठक ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र कार्यवाह विनेश प्रसाद उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सक्षम के प्रांत सचिव आतिश कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री नवीन, पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने सक्षम के प्रयासों की सराहना की. मौके पर सक्षम के संरक्षक मनोज कुमार सिंह, डॉ सूर्यनंदन सिंह, जिलाध्यक्ष अभिषेक राज, प्रांत चरैवेति प्रमुख धनंजय कांत राय सहित अरुणेश मिश्रा, लभित कुमार, राहुल राठौड़, पंकज सिंह, विमला देवी, सचिराज पद्माकर, सुमन कुमार मिश्रा, शिवेश पांडेय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है