सरस्वती पूजा पर फुहड़ गाने नहीं बजाने की अपील

आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और मर्यादित ढंग से संपन्न कराने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से फुहड़ गाना नहीं बजाने की अपील की गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:17 PM

चकाई . आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और मर्यादित ढंग से संपन्न कराने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से फुहड़ गाना नहीं बजाने की अपील की गयी है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुमन केशरी ने छात्र-छात्रा व सनातन धर्म प्रेमियों से पूजा के पावन अवसर पर मर्यादा बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान फुहड़ गानों के बजने से श्रद्धालुओं को असहजता होती है तथा इससे आपसी विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पूजा समितियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय युवाओं से संपर्क कर उन्हें पूजा व विसर्जन जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के फुहड़ गाने नहीं बजाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सुमन केशरी ने कहा कि प्रशासन भी इस मामले में पूरी तरह संवेदनशील है, ऐसे में आम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि पूजा के दौरान शालीनता एवं धार्मिक गरिमा बनाए रखें. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा मनाएं, ताकि पर्व का उद्देश्य और पवित्रता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है